व्यवस्थित और संयोजित रूप में कचरा का वन स्टॉप सॉल्यूशन है स्टार्टअप ईकोबैग, जो बनाता है आपके वेस्ट की वैल्यू

आज के समय की सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण की विकृति है जिसमें हम दिन प्रतिदिन पर्यावरण का दोहन दिन दूनी और रात चौगुना बढ़ा रहे हैं लेकिन इसके दुष्प्रभाव को कम करने या रोकने के उपायों पर उतनी गति से काम नहीं हो रहा है इसी को गति देने के लिए स्टार्टअप इकोबैग शुरू किया | जिसमें घर, दुकान या उद्योग सभी स्थानों से सभी तरह का कचरा एक उचित मूल्य पर खरीदेंगे | उसका संग्रहण कर, विभाजन करेंगे और फिर पुनः उपयोग लेने लायक बनाएंगे | जिससे विभिन्न प्रकार का फायदा आमजन के साथ इस पर्यावरण को भी होगा


ईकोबैग तीन युवाओ की पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को निभाने के लिए और वेस्ट को पुनः उपयोगी बनाने के लिए शुरू किया गया स्टार्टअप है | अपने ही घर में शादी के कार्यक्रम के लिए सफाई करते समय गन्दगी और कबाड़ से परेशान होने के बाद दिमांग में एक विचार आया और विचार में परम्परागत तरीके को तकनीकी से जोड़ कर एक प्लेटफार्म तैयार किया जो अब एक स्टार्टअप के रूप में वेस्ट और कबाड़ से लाखो परेशान लोगो का मददगार सिद्ध हो रहा है | स्टार्टअप की शुरुआत स्वयं के घर के वेस्ट को जीरो वेस्ट हाउस बनाने से हुए जो आज सोजत के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती जा रही है और जल्द ही आस पास के गांव और शहर में अपना विस्तार करने की योजना पर काम कर रहे है |
 
कबाड़ी वाले और सफाई वाले होने के बाद भी क्यों पहली पसंद बनता जा रहा है ईकोबैग
स्थानीय क्षैत्र में कोई भी कबाड़ी वाला सभी तरह का कबाड़ या वेस्ट नहीं खरीदता है वह कुछ ही आइटम्स खरीदता है जिसकी उनको अच्छी कीमत मिलती है और दूसरा सब पुनः वापस दे देता है जिनको अक्सर हम इधर उधर फेंक देते है जो गंदगी फ़ैलाते है इसका समाधान ईकोबैग ने सभी तरह का वेस्ट और कबाड़ खरीद कर निकला |
कबाड़ी वाला अनजान व्यक्ति होता है जो नापने तोलने का उचित प्रमाणित तुला नहीं उपयोग करता है ना उचित मूल्य देता है | इस हेतु ईकोबैग परिचय पत्र और यूनिफार्म के साथ वेरिफाइएड गार्बेज कलेक्टर आपके घर पर डिजिटल नाप तोल मशीन के साथ, उचित मूल्य के लिए मोबाइल एप्प में डिजिटल बिल और पेमेंट सिस्टम वाला मोबाइल साथ लाता है | 
हमारी मोबाइल एप्प में उपयोग की गयी वस्तुओ को पुनः बेचने की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे यूजर अपने अनुपयोगी वस्तुओ को पुनः आस पास स्थानीय बेच सकता है |
ईकोबैग द्वारा यूजर अपने आस पास की सार्वजनिक समस्या को भी पॉइंट कर सकता है | जिसकी सूचना प्रशासन को जाने साथ एडमिन को भी मिलती जो समय के अनुसार एडमिन भी समस्या का समाधान करने में अपनी भूमिका निभाते है |
मोबाइल एप्प के जरिये लगभग सौ से अधिक वेस्ट आइटम्स खरीदने के लिए यूनिट वाइज रेट लिखे हुए है जो यूजर पहले ही जाँच सकता है |
 
ईकोबैग एक विचारधारा है जो बखूबी निभाता है सामाजिक जिम्मेदारी
स्टार्टअप ईकोबैग सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए पहला कैफ़े (कचरा लाओ खाना पाओ) खोलने जा रहा है जिसमे कोई भी आम जन खचरे के बदले खाना पा सकेगा  |
साथ ही रद्दी से लाइब्रेरी खोल रहे है जहां रद्दी में आयी हुए अच्छी पुस्तके को अलग करके एक निशुल्क लाइब्रेरी बनाई जाएगी |
मंदिर फूलो के कचरे से धुप बत्ती बनाने की योजना भी मंदिर की आस्था को स्वच्छ बनाएगी |




 
ईको बैग स्टार्टअप में युवा फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी अफसर दिनेश उज्जवल ने तकनीकी का उपयोग करके परम्परागत चल रहे कबाड़ी के व्यवसाय को डिजिटल करने के साथ आम जन के लिए सम्पूर्ण सुविधा युक्त एप्प तैयार कर दिया जिससे कभी भी, कहीं भी उपयोग करके अपना वेस्ट पिक अप रिक्वेस्ट पोस्ट कर सकता है | साधारण से विचार को तकनीकी की सहायता से एक व्यवस्थित और सुनियोजित बिज़नेस बना दिया |
प्रोजेक्ट में साथ दिया साथी सुमन सिंघाडिया ने विभिन्न समस्या और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से एक सफल उड़ान में अपनी अहम् भूमिका निभाई | सुमन बताती है की हमारे सभी काम करने वाले लोग सफाई करने वाले और रैगपिकर (कचरा बीननेवाले) है जिनको कोई भी काम देना पसंद भी नहीं करते उनमे कोई स्किल होती है और ईकोबैग को क्रिएटिव और आकर्षक बनाने में अपना सहयोग दिया सुरेंद्र उज्जवल ने जो अपनी डिज़ाइन और क्रेटिविटी के लिए जाने जाते है |
तीन युवाओ के आपसी सहयोग और सामजस्य से कचरे से एक अनोखा स्टार्टअप बिज़नेस बन के निकला जो आने वाले निकट भविष्य में सबसे बड़ी समस्या से निजात भी दिलाएगा और कई रोजगार के द्वारा भी खोलेगा |



 
अब तक के अवार्ड
- राजस्थान सरकार द्वारा आई स्टार्ट स्कूल इनोवेशन और रूरल स्टार्टअप प्रोग्राम 2022  में पाली डिविशनल लेवल पर प्रथम पुरुस्कार
- फोर्टी (फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री) द्वारा आयोजित स्टार्टअप और इनोवेशन अवार्ड 2022 में राजस्थान टॉप 15 में स्थान
- सोजत उपखण्ड स्तर (राजस्थान सरकार) पर स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित
- पाली जिला स्तर (राजस्थान सरकार) पर स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित
- आई स्टार्ट राजस्थान (राजस्थान सरकार) द्वारा रेजिस्ट्रर्ड और अप्रूवड
- स्टार्ट इंडिया (भारत सरकार) द्वारा रेजिस्ट्रर्ड और अप्रूवड







Comments