शिक्षक पति पत्नि 3 साल के बच्चा को घर छोड़ कर जज्बे से कर रहे हैं कोरोना वॉरीयर्स की ड्युटी

रविवार को सोजत सिटी नगर पालिका के वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद विकास टान्क सहित वार्ड वासियों  ने कोरोना वॉरीयर्स शिक्षको व पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर व माला पहनाकर कोरोना वोरियर्स का हौसला अफ़जाई किया!

पार्षद विकास टान्क ने कहा कि

वैश्विक महामारी CoronaVirus से निपटने के लिए शिक्षक वर्ग व पुलिस महकमा पिछले करीब डेढ़ माह से डटा हुआ है। गांवों स्कूलों में बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर शिक्षक ही संभाल रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। कई शिक्षक घर-घर किए जा रहे स्वास्थ्य सर्वे में योगदान रहे हैं तो कइयों को राशन सामग्री बांटने में भी लगा रखा है। वे संस्थागत क्वॉरंटीन सेंटर और राहत शिविरों में रखे गए लोगों की निगरानी कर प्रशासन का भी पूरा कर सहयोग कर रहे हैं।

:: शिक्षक पति पत्नि 3 साल के बच्चा को घर छोड़ कर जज्बे से कर रहे हैं कोरोना वॉरीयर्स की ड्युटी -

:: सोजत नगरपालिका के वार्ड संख्या 24 मे एक शिक्षक दम्पति कोविड-19 सर्वे प्रभारी के पद पर ड्युटी लगी हुई है!  शिक्षक दम्पति अर्जुनराम खोरवाल व उनकी पत्नी मीनाक्षी नवल अपने 3 साल के नन्हे बच्चे को घर छोड़कर पूरे जज्बे से कोरोना को हराने में जुटे हुए हैं। ये शिक्षक दम्पति मे अर्जुनराम खोरवाल सोजत सिटी के स्वामी विवेकानन्द गर्वमेन्ट मॉडल स्कूल में व.अ. व मीनाक्षी नवल नम्बर एक सरकारी विद्यालय में अध्यापिका है!
::  इन योद्धाओं का हुआ सम्मान ::
वार्ड प्रभारियों में अर्जुनराम  खोरवाल, व.अ., मीनाक्षी  नवल अध्यापिका, सोनू सोलंकी जोगेंद्र बंजारा का वार्ड पार्षद विकास टाँक व वार्ड वासियों ने कोरोना वोरियर्स के रुप में पुष्प वर्षा कर व माला पहनाकर व सेनेटाइजर व  मास्क भेंटकर हौसला अफ़जाई किया!  इस मौके मांगीलाल सांखला,  सोहनलाल बंजारा , सुरेश टॉक सुरेश चौहान, शारदा देवी ,प्रकाश चंद्र टाँक, ओगड़राम ,सुरेश चंद्र प्रेमलता ,नैनी देवी ,वोराराम सहित अनेक वार्ड वासी उपस्थित  थे!


Comments