श्रमिक ट्रेन 666 प्रवासी यात्रियों को लेकर मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार को त्रिवेन्द्रम और कन्याकुमारी से दो स्पेशल श्रमिक ट्रेन 666 प्रवासी यात्रियों को लेकर मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची।
मारवाड़ उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा टीमों द्वारा सभी प्रवासी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्केनिंग किया गया। त्रिवेंद्रम जयपुर एक्सप्रेस से 194 प्रवासी यात्री ओर कन्याकुमारी जयपुर स्पेशल ट्रेन से 472 प्रवासी यात्री मारवाड़ पहुँचे। त्रिवेंद्रम से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए यात्रियों के साथ आठ बच्चों को जो नंगे पैर थे उन्हें भामाशाहों को प्रेरित कर चम्पल पहनाऐं गए।
इस मौके पर सोजत वर्ता अधिकारी डॉ हेमंत कुमार ,एवं मारवाड़ सिटी थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई, रेलवे थाना अधिकारी करण सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, विकास अधिकारी, किशन सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह की उपस्थिति में बाहर से आए इन 666 प्रवासी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्क्रेनिंग करवाया गया। सामाजिक दूरी की पालना कर प्रशासन द्वारा 24 रोडवेज बसों से यात्रियों को उदयपुर, जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, राजसमंद, बाडमेर इत्यादि जिलों पहुँचाया गया। प्रशासन ओर भामाशाह द्वारा इन यात्रियों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कराई गई।


Comments