खाद्य सामग्री किट का वितरण किया गया

कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी है, ऐसे में कई श्रमिकों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ रहा है !
इन परिस्थितियों में कोई परिवार भूखा ना रहे, इसी भावना के साथ सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में भामाशाहो के सहयोग से खाद्य सामग्री किट वितरित करवा रहे हैं !
इसी संदर्भ में आज विश्व गुरु महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद पुरी जी महाराज  की प्रेरणा से ओम अलख पुरी जी सिद्ध पीठ परंपरा देवपुरी जी आश्रम ट्रस्ट गांव दाता बरवेल नागौर के सहयोग से विधायक चौहान  के  नेतृत्व में रायपुर ग्राम में 300 खाद्य सामग्री किट वितरित करवाए गए !
विधायक निवास चौहान गार्डन पर आए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई !  मास्क का उपयोग दैनिक जीवन में करने की आवश्यकता बताई गई एवं निश्चित सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई !
विधायक चौहान ने  बताया कि  क्षेत्र में  किसी भी  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार  के लिए खाद्य सामग्री सहायतार्थ भामाशाहो का सहयोग  मिल रहा है एवं स्थिति सामान्य होने तक सहयोग मिलता रहेगा !

 इस अवसर पर रायपुर ठिकाना  कुंवर मानवजीत सिंह ,पंचायत समिति रायपुर विकास अधिकारी तनुराम राठौड़, रायपुर थाना अधिकारी जसवंतसिंह, विमल लोढ़ा, गिरिजेश, सुरेश मेवाडा, नारायण सिंह उदावत, दीवान सिंह, किरण ओझा सहित कहीं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे !



Comments