सोजत के समीप गांव मंडला में तहसीलदार श्री विरेन्द्र सिंह भाटी और मेडीकल टीम पूरी जांच व कोरेन्टीन की प्रक्रिया करने पहुंची

सोजत उपखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का तीसरा मामला शुक्रवार को मंडला ग्राम में मिला जिसमें पति पत्नी सहित 2 साल का बच्चा कोरोना पोजेटिव पाए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह परिवार 12 मई को मुंबई से अपने पैतृक गांव मंडला पहुंचे थे जिसके बाद गुरुवार को एक बच्चे को बुखार आने पर सोजत राजकीय चिकित्सालय में दिखाया गया जहां पर उसका सैंपल लिया गया इस दौरान परिवारजनों का भी सैंपल लिया गया जिसके बाद शुक्रवार को रिपोर्ट आने पर माता-पिता सहित 2 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसकी सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और तीनों पीड़ितों को सोजत राजकीय चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया। वही तहसीलदार वीरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि तीनों को अस्पताल में लाने के बाद आसपास के लोगों के सैंपल भी लिए गए तथा बेरे की तरफ जाने वाली मार्ग को बंद कर दिया गया इस दौरान सोजत थाना प्रभारी रामेश्वर लाल भाटी सहित पुलिसकर्मी व मेडिकल टीम के कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी सोजत पंचायतों के हरिया माली एवं गुड़ा बीजा के बाद सोजत क्षेत्र के मंडला ग्राम का यह तीसरा कोरोना वायरस का मामला सामने आया है।


Comments