केलवाद में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर हौसला अफजाई किया

सोजत के केलवाद ग्राम पँचायत के पिपलाद गाँव मे समाजसेवी व काँग्रेस पदाधिकारी महिपाल सिंह पिपलाद द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे समस्त सरकारी अधिकारियों व कार्मिको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया व मास्क ,सेनेटाइजर,थर्मामीटर मशीन वितरित करते हुए अति ज़रूरतमंदों को खाध सामग्री भी वितरित की गई । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिपलाद को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने, बगड़ी नगर से केलवाद तक डामरीकरण सड़क की स्वीकृति करवाने व गुड़ा बींजा ग्राम पँचायत में फसल खरीद केंद्र स्वीकृत करवाने पर क्षैत्रिय काँग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा शोभा सोलंकी कांग्रेस प्रत्याशी का धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनलाल सीरवी फौजी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेमाराम सैनचा,  बगड़ी थानाधिकारी सुरजाराम चौधरी सहित सभी पुलिसकर्मी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ी नगर के प्रभारी ऐस.पी. विश्नोई व समस्त चिकित्साकर्मी, सोजत नगरपालिका के विधि सलाहकार नरपत सिंह भायल, ज़िला सचिव मुकेश बारोलिया, भेराराम जी घांची,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी, स्थानीय शिक्षक गण, सभी सरकारी कार्मिक उपस्थित थे । सोलंकी ने कहा कि राजनीतिक जीवन का यह व्यक्तिगत अनुभव है कि जनहित के कार्य करने पर आत्मीय सन्तुष्टि व सकुन की अनुभूति होती है ।












Comments