श्रीमद भगवत गीता से ही मनुष्य का कल्याण और मोक्ष का द्वार खुलता है : चेतन गिरी

 नीलकंठ महादेव सोजत के पवित्र प्रांगण में पूज्य चेतन गिरी महाराज ने गीता जयंती पर बताया कि हिंदू धर्म का सबसे पौराणिक ग्रंथ श्रीमद भगवत गीता है और इसी से मनुष्य का कल्याण और मोक्ष का द्वार खुलता है इसलिए स्वामी जी ने कहा है कि हर व्यक्ति के घर में गीता होनी चाहिए और गीता का पाठ निरंतर हर व्यक्ति को करना चाहिए तथा इसी के साथ सेफ शॉप कंपनी के 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 भाषाओं की डिजिटल भगवत गीता का भी विमोचन स्वामी चेतन गिरी महाराज के द्वारा गीता जयंती पर किया गया जिसमें गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे चैनराज टाक, राजेश सांखला, भरत वैष्णव, नरपत सिंह सोढा, सागर , रीना वैष्णव, सीता गहलोत, निर्मला चौहान, मंगल चंद, मिश्री लाल , सोहन लाल , आदि उपस्थित रहे |



Comments