कोरोना योद्धा सोजत तहसील के ही ग्राम पंचायत रेपडावास के एक लैब असिस्टेंट फुल सिंह चारण

वैश्विक महामारी कोरोना के लिए हम प्रतिदिन आपको कई स्थानीय और समीपवर्ती कोरोना वारियर्स से मिला रहे है व उनके बारे में एक संक्षिप्त परिचय आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है ।

सोजत ऐतिहासिक सांस्कृतिक धार्मिक सेवा व्यापार के लिए जाना जाता है सोजत की जनता अपनी जन्मभूमि के लिए विश्व भर में अपना अनोखा स्थान रखती है आज हम आपको बताने जा रहे हैं सोजत तहसील के ही ग्राम पंचायत रेपडावास के एक लैब असिस्टेंट फुल सिंह चारण के बारे में जो 5 वर्ष राजकीय अस्पताल सोजत अपनी सेवाएं देने के बाद इस समय पाली जिले के ही रोहट तहसील में अपनी सेवाएं दे रहे हैं फूल सिंह चारण प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त करने के बाद मेडिकल की पढ़ाई के लिए अन्यत्र चले गए फिर राजकीय सेवा में आपको सेवा करने का मौका मिला जैसा की विधित है अपनी मेहनत, लगन और सेवा भाव के कारण जाने जाने वाले फूल सिंह चारण आज इस वैश्विक महामारी कोरोना में सैंपल कलेक्शन की अहम भूमिका निभा रहे हैं वह अपनी जान की परवाह किए बगैर आमजन के हित में और इस वैश्विक महामारी की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा दी गई ड्यूटी को निभाते हुए अपने देश प्रेम के जज्बात के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आप हमेशा समाज सेवा और देश सेवा में तत्पर रहते हैं ।

ई सोजत सलाम करता है आपके जज्बात, देशभक्त और सेवाभावी व्यक्तित्व को जिसके बदौलत आज हम आम आदमी सुरक्षित महसूस करते हैं और वैश्विक महामारी कोरोना के द्वारा मचाए गए तांडव में विश्व भर में सबसे कम प्रभाव भारत में होने का मुख्य कारण आप जैसे कोरोना वॉरियर्स है जो स्वयं की जान की परवाह किए बगैर देश के लिए समाज के लिए और अपने लोगों के लिए उनको बीमारी से निजात दिला कर और उनमें हिम्मत देकर आप एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं ।
पुनः एक बार हमारी संस्था आपके जुनून जज्बात और सेवाभावी व्यक्तित्व को सलाम करता है ।

टीम ईसोजत

** ऐसी ही कोई कोरोना योद्धा की जानकारी है आपके पास तो हमे भेजे : 8764333003






Comments