नगरपालिका आम चुनाव 2020

नगर पालिका आम चुनाव 2020 के तहत निर्वाचक नामावली हेतु प्रारूप प्रकाशन 27 जून 2020 को कर दिया गया है सभी जागरूक मतदाताओं से निवेदन है की मतदाता सूची में स्वयं का नाम तथा परिवारजनों के नाम को जांचे मतदाता सूची वार्ड के परिसीमन के अनुसार तैयार की गई है अगर कोई मतदाता वार्ड से वंचित रह कर दूसरे वार्ड में रहने चला गया है तो इस बाबत प्रगणक को बताएं साथ ही 1 जनवरी 2020 को जिन युवक व युवतियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह अपने नाम इस नगर पालिका की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करवाएं । इस बाबत प्रगणक महोदय से फॉर्म नंबर 3 भरे उस पर रंगीन फोटो जन्मतिथि का प्रमाण पत्र वह निवास का प्रमाण पत्र लगाते हुए आवश्यक जानकारियां भरें साथ ही कोई मतदाता शहर छोड़ कर चला गया हो या जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं है या कोई बेटी ससुराल चली गई है तो मतदाता सूची से नाम हटाने बाबत फॉर्म 5 भरे निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के नाम पिता के नाम आयु या फोटो में संशोधन करवाना हो तो फॉर्म 6 का प्रयोग करें । मतदाता सूची प्रगणक के पास उपलब्ध रहेगी साथ ही उपखंड कार्यालय व नगरपालिका कार्यालय में भी अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी फिर भी आपकी जानकारी के लिए ऑनलाइन मतदाता सूची देखने हेतु लिंक उपलब्ध

नगरपालिका चुनाव के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अपलोड कर दी गयी है अपने वार्ड की सूची नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे 
http://sec.rajasthan.gov.in/SE_PDFDownload.aspx

नाम जुड़वाने, हटवाने व संशोधन के लिए अपने बूथ पर 27 जून से 3 जुलाई तक सम्पर्क करें

Comments