कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाते नारायणलाल बराडा

आए दिन शिक्षकों को सौपे गए कार्यों को लेकर ज्ञापन अधिकारियों को सोपे पर जाते हैं परंतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत सिटी के एक सेवक नारायण लाल बराड़ा जो स्वयं प्रयोगशाला सहायक है परंतु विभिन्न सरकारी कार्यों को लेकर जुनून के साथ काम कर रहे है यह शिक्षक के रूप मे राष्ट्रीय ओपन बौर्ड की क्लासे भी लेते हे तथा निर्वाचन विभाग मे पिछले 10 सालों से बूथ लेवल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है इस बाबत उपखंड व जिला स्तर पर इनको सम्मानित भी किया जा चुका है जनगणना 2001 के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने बाबत कोरोना के रूप में पिछले 70 दिनों से लगातार वार्ड में हार्ड ड्यूटी कर रहे है साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक बनाने के लिए अपने नए अंदाज में शहर के विभिन्न भागों से गुजरते हुआ संदेश दे रहा है । कार्यालय से रवाना करते समय नायब तहसीलदार भागीरथ चौधरी कार्मिक हेमंत सोलंकी महेंद्र सिंगारिया संपत पवार भरत सिंह चौहान चैनसिंह बुद्धाराम सहित मनोहर पालडिया उपस्थित थे।


Comments