वरिष्ठ नागरिक समिति कार्यकारिणी की मिटिंग का आयोजन किया गया

वरिष्ठ नागरिक समिति कार्यकारिणी की मिटिंग का आयोजन किया गया। तीन माह पश्चात स्थानीय पुस्तकालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री सुरेश औझा ने की। बैठक में सदस्यों ने शहर की विभिन्न समस्याओं पर विचार- मंथन किया गया। प्रधानमंत्री आपदा सहायता कोष में वरिष्ठ नागरिक समिति एवं संरक्षक श्री मोहनलाल टांक द्वारा क्रमश: 11000/- एवं 11111/- राशि का अंशदान करने पर प्रशंसा की गई। कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस, हाथों को धोना व अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने व सावधानी बरतने के साथ बैठक में राजकीय चिकित्सालय में पूर्व घोषित मोर्चरी कक्ष और प्रतीक्षालय के निर्माण को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने का निर्णय लिया। बैठक में नगर के एकमात्र पेयजल स्टोरेज सिटी टैंक रामेलाव तालाब एवं फिल्टर प्लांट का पर पसरी गंदगी पर चिंता व्यक्त की गयी। इस पर नगर के कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सिटी वाटर टैंक एवं फिल्टर प्लांट का अवलोकन किया। सिटी टैंक पर पसरी गंदगी एवं फिल्टर हाउस के हालात देखकर सभी चिंतित नज़र आए। इस संबंध में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दूरभाष पर जलदाय विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करना चाहा लेकिन सम्पर्क का नहीं हो पाया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष श्री सुरेश औझा, सचिव श्री हीरालाल आर्य, श्री पुष्पतराज मुणोत, श्री रामभजन बंसल, श्री सत्तूसिंह भाटी, श्री रशीद अहमद ग़ौरी, श्री अशौक सैन, श्री अब्दुल गनी ताजक, श्री सोहनलाल टांक, श्री चेतन व्यास, श्री ठाकुरदत्त शर्मा, श्री पृथ्वीसिंह चौहान, श्री हितेन्द्र व्यास,श्री श्यामलाल टेलर, राजेन्द्र चौहान व भरत वैष्णव उपस्थित थे। अंत में समिति सदस्या श्रीमती पुष्पा भाटी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एन.आर. कावेड़िया एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्पतराज मेहता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी।



Comments