चित्रकारी के माध्यम से कोरोना से जागरूक करने और धन्यवाद ज्ञापित करने का नायब तरीका

मुस्कुराये आप सोजत में है - उज्जवल ग्रुप 
चित्रकारी के माध्यम से कोरोना से जागरूक करने और धन्यवाद ज्ञापित करने का नायब तरीका 

सोजत शहर के मुख्य चौराहा काका चौराहा पर रोड के मध्य गुंबध बनी खड़ी दिवार पर शहर के स्थानीय संस्थान के सहयोग से उसका कलर करवा कर उस पर चित्रकारी करके उसका चेहरा ही बदल दिया और सुनहरा सौन्दर्यकरण दिनेश उज्जवल तथा दलपत पेंटर की टीम के द्वारा कर दिया गया | सोजत शहर में कोरोना वोर्रीयर को धन्यवाद देते हुए और साथ सफाई कर्मी, पुलिस और चिकित्सा कर्मी की कलाकारी की, शहर के प्रवेश पर स्वागत सन्देश लिखा और दूसरी तरफ ख़ुशी का सन्देश के साथ कोरोना को शहर से निकालते हुए चित्रकारी प्रस्तुत की | चित्रकारी के लिए मे ऑन फर्नीचर, अभिषेक ज्वेलर्स, श्री गणेश दुग्ध भंडार और उज्जवल ग्रुप का विशेष सहयोग रहा | शहर के युवा दिनेश उज्जवल, धनपत टाक और अभिषेक सोनी ने शहर में कुछ नया हटके करने का प्लान बनाया तोह उनके विचार में इस तरह की चित्रकारी का आया जिसको ध्यान में रखते हुए कई स्थानों पर घूमने के पश्चात् काका चौराहा पर बनाने का निर्णय लिया गया और फिर प्रोफेशनल चित्रकार के साथ स्वयं भी इस काम को अंजाम तक पहुंचाने में सफल हुए | इनका रहा विशेष सहयोग चित्रकारी हेतु सहयोग करने और कलर के लिए श्री गणेश दुग्ध भंडार के निदेशक भरत वैष्णव और मे ऑन फर्नीचर के निदेशक महेंद्र ने सहयोग दिया | तथा चित्रकारी में बारीकियों को अच्छे से बनाने में पेंटर दलपत ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई |




Comments