जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना आयोजित किया गया

लोकडॉउन के पिछले 3 महीनों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों तथा उस पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बार-बार वृद्धि करके जनता पर अनावश्यक बोझ डालने का काम किया है जिससे आमजन में भारी रोष एवं असंतोष व्याप्त है| जहां एक ओर देशवासी कोरोना महामारी तथा आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार बार बढ़ोतरी कर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी का काम कर रही है| इस समय छोटे किसान, मजदूर,मध्यम वर्ग परिवार को खेती करना व करवाना मेंहगा हो गया, बच्चों के शिक्षा पर असर पड रहा है साथ ही खाद्यसामगी के दाम आसमान छु रहे हैं भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि कर कोविड-19 महामारी के कारण पहले से ही आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे देशवासियों से जबरन वसूली करने का काम किया है। ऐसे समय में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर जनता का शोषण किए जाने के विरोध में एआईसीसी के निर्देशानुसार आज सोमवार को जिला स्तर पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पाली जिला कांग्रेस एवं पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में पाली जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना आयोजित किया गया। धरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्णता पालना की गई। धरने के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा जिला कलेक्टर को माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया ।





Comments